सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो।सिंहवाड़ा में भाजपा के जनाधार को और संगठित व मजबूत बनाने के लिए पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं ने अपनी जान फूंक दी है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में काबिज करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने दोहराया। वहीं, पूर्वी मंडल के सिमरी शक्ति केंद्र पर मंडल भाजपा अध्यक्ष त्रिवेणी सहनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बूथ कमेटी की बैठक हुई। बैठक में शक्ति टीम व बूथ टीम के विस्तार पर चर्चा करते हुए मोर्चा टीम के गठन पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बूथ स्तर पर सांगठनिक विस्तार करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर विधानसभा प्रभारी सुजीत मल्लिक, प्रद्युमन श्रीवास्तव, राजेंद्र मंडल, शंकर मंडल, नवीन राउत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.