
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अभियंताओ को दिए जाने वाला पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपंन्न होने पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रतिभागी अभियंताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला में भूकंप रोधी मकान बनाने में गति लाने के लिए 57 को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। पूर्व में राजमिस्त्री का भी प्रशिक्षण पूरा किया गया है। मौके पर डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद, उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रतिनिधि वरूनकांत मिश्र समेत अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.