आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मनरेगा योजना से बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में तेजी कार्य को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित पीटीसी भवन में प्रखंड पंचायत समिति की की एक विशेष बैठक प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता व बीडीओ अहमर अब्दाली के संचालन में आयोजित हुई। बैठक शुरू होते ही कई सदस्यों ने जनप्रतिनिधि के बदले उनके पति व रिश्तेदार के बैठक में शामिल होने पर आपत्ति जताई। वहीं, कई सदस्यों ने कहा कि जनप्रतिनिधि कानून के तहत ठीक नहीं है, इस पर गहमागहमी का माहौल बना रहा है। पदाधिकारियों की तत्परता पर हंगामा किसी तरह रूका। पदाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि को ही बैठने की इजाजत मिलेगी। विशेष बैठक में पीओ श्याम कुमार ने मानव दिवस को लेकर 2 लाख 14 हजार का बजट पेश किया। इसकी अनुमानित लागत लगभग 6 करोड़ 43 हजार है।

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक कार्य योजना का प्रस्ताव रखा गया। पंचायत समिति के चर्चा के बाद वार्ड सभा तथा ग्राम सभा से पारित 4676 प्रस्तावों की समीक्षा की गई। वहीं, 14 करोड़ 78 हजार बजट पेश किया गया। सभी सदस्यों की ओर से प्रखंड के 28 पंचायतों में से 17 पंचायत का ही कार्य योजना पटल पर रखे जाने का पर चिंता प्रकट की गई। वहीं, कई सदस्यों ने कार्य योजना सूची में पंचायत समिति के द्वारा दिए गए योजना शामिल नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई। कार्य योजना को कोरम के अभाव में एवं योजना में अनियमितता को लेकर हो हंगामा होने के कारण बैठक स्थगित कर दिया गया। प्रमुख के आदेशानुसार एक सप्ताह के अंदर विशेष बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया। बैठक में सीओ प्रभात कुमार,बीइओ दीपक वर्मा,पीएचसी प्रभारी डाक्टर मो फिरोज, जेपीएस चंदेशवर नारायण सिंह, एमओ दिनेश सिंह, मुखिया गंगानाथ झा, अनीता देवी,मनोज कुमार शाह,रंजू देवी,मो मुन्ना खा, सरवन कुमार कपरी, इम्तियाज अहमद,रिजवाना खातून, रंजू देवी सहित कई मुखिया पंचायत समिति उपस्थित थे।




You must be logged in to post a comment.