चंदन पांडेय दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आज पूरे विश्व में मानव के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदूषण है और प्रदूषण का मुख्य कारण वातावरण में अनेक प्रकार की गंदगी का होना है। यह बात सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने कही। डॉ. अहमद कॉलेज की एनसीसी की ओर से कैंपस सफाई अभियान के बाद कैडेट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज ही नहीं बल्कि अपने आस-पड़ोस व निवास स्थान की सफाई में भी सहयोग करें। डॉ.अहमद ने कहा कि एनसीसी, एनएसएस की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई थी वह यह है कि सामाजिक सरोकार को मजबूत बनाना है।एनसीसी के इंचार्ज अमृत कुमार झा की ओर से यह कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज कॉलेज परिसर को एनसीसी की ओर से साफ किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार झा, संजय कुमार सहनी ने ने भी संबोधित किया। इस अभियान में एनसीसी के कैडेट सूरज कुमार, प्रकाश कुमार, रवि कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
एनसीसी ने सीएम कॉलेज को चमकाया
--Advertisement--
ताज़ा खबरें
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।
- Advertisement -
- Advertisement -