दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सोमवार को पेंशनर एसोसिएशन दरभंगा की ओर से कपिलेश्वर महतो जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित पोलो मैदान धरना स्थल के नजदीक पेंशनर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान पेंशनर्स ने सरकार से कुछ मांगें भी रखीं जिसमें पेंशनर्स एसोसिएशन ने सातवां वेतन आयोग के आलोक में पेंशन पुनरीक्षित 2.57 से गुना किया गया है, उससे 3.68 से गुणा करने, सभी पेंशनरों को गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए सरकारी राशि की व्यवस्था, पुराना पेंशन को पुनः शीघ्र चालू करने, 60 वर्ष से ऊपर सभी नागरिक को ₹5000 पेंशन के रूप में देने, सभी पेंशनरों को 65 वर्ष पर बीस फीसद पेंशन तथा 85 वर्ष पर सौ फीसद पेंशन दी जाए। सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में बिना भेदभाव के शामिल करने के साथ अन्य मांगें शामिल थी। मौके पर प्रदर्शन निकाला जो धरना स्थल से लहेरियासराय टावर तक किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व नरेंद्र मंडल जिला मंत्री व राम स्वार्थ सिंह राज्य उपाध्यक्ष ने किया। वहीं, प्रदर्शन में जय नारायण दत्त, राज नारायण झा, प्रमोद झा , गोपाल कृष्ण झा, उपेंद्र राय, योगेश्वर यादव, विद्यानंद मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।
- Advertisement -



You must be logged in to post a comment.