राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को जेल से शीघ्र रिहा व इनके परिवारों पर झूठा मुकदमा करना बंद करने सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर युवा राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ व मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। नेतृत्व संगठन के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज ने की। कार्यक्रम स्थल पर उनकी अध्यक्षता व संचालन में हुई सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मांगों की पूर्ति पर बल देते हुए कहा कि दोनों ही सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की गई है।
कहा कि राजद सुप्रीमों व नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्र के वरिष्ठ मंत्री, प्रधानमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी व सीबीआई के उच्च अधिकारी राकेश अस्थाना से सांठगांठ कर आईआरटीसी व अन्य मामलों में साक्ष्य नहीं होने के बावजूद लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों को पूर्व आयोजित तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। मामले का उजागर तब हुआ जब सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने सीबीसी को भेजे गए पत्र में खुलासा किया। सभा को युवा राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव, स्थानीय विधायक के आप्त सचिव व जिला महासचिव धर्मवीर कुमार मुन्ना, जिपस समीउल्लाह खां समीम, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी, बियाडा के पूर्व चेयरमैन राजकिशोर यादव, पूर्व जिपस संजीव कुमार हिमांशु, हम के जिला उपाध्यक्ष रमण कुमार मिश्र, एकरामुल हक, मो.रेजाली, महेंद्र यादव, मो.जावेद अशफाक, अरूण कुमार पासवान, मो.जावेद हैदर लड्डन, शिवनाथ यादव, उदार यादव, सुरेश कुमार, रौशन कुमार, चन्देश्वर पासवान, अब्दुल मालिक, रामसेवक यादव, प्रो.कैलाश प्रसाद साह, मो.सलाउद्दीन, सुरेश पासवान सहित कई ने संबोधित किया। बाद में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर कुमार झा से मिलकर उन्हें सौंपा गया।