डाककर्मी गए हड़ताल पर,उपडाकघर पर धरना
राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। ग्रामीण डाकपाल व कर्मियों ने दस सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया। इस दौरान कर्मियों ने विनय कुमार झा की अध्यक्षता में केवटी उपडाकघर के समक्ष धरना दिया। धरना पर बैठने वालों में ललित मोहन झा, सुधा देवी, श्याम ठाकुर व मीना कुमारी शामिल हैं।
इंसेट, यह भी पढ़िए,
परिजनों को मिली राहत
केवटी ।सीओ अजीत कुमार झा ने मंगलवार को मृतक के पिता व पिंडारूच गांव के मो. आजाद को आपदा प्रबंधन मद से चार लाख का चेक सुपुर्द किया। आजाद की पुत्री मुस्कान का डूबने से मौत हो गई थी।