आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। खुटौना स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण जनता़ प्लस टू हाई स्कूल लौकहा के प्रांगण में स्टेडियम निर्माण के लिर विधायक लक्ष्मेस्वर राय ने मंगलवार को भूमि पूजन किया। स्टेडियम की अनुमानित 54 लाख 74 हजार की राशि से कला व संस्कृति युवा खेल विभाग बिहार की ओर से निर्माण किया जाएगा। विधयाक श्री राय ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण होने से यहां के आसपास के बच्चों को खेलकूद की सुविधा मिलेगी। वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य व केंद्र स्तर तक जाने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खेल विकास का एक साधन है। छात्र व युवाओं में खेल के प्रति मनोबल बढ़ेगा। कहा कि आज में गौरवान्वित हो रहा हूं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसने वाले लोगों का सपना साकार हो रहा है। यहां क्रिकेट फुटबॉल के खिलाड़ियो में खेल के प्रति प्रेरणा बढेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विकास कार्य के तारीफ की पुल बांधते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में दो करोड़ रुपए विकास के लिए दिए गए हैं।
हर घर में बिजली नल जल योजना व सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर गांव व टोले का विकास किया जाएगा। उन्होंने अंतिम कड़ी में कहा कि उन्नत बिहार शिक्षित बिहार सुंदर बिहार व विकसित बिहार मुख्य मुद्दा कहा कि लौकहा राज्य नीतिक का मुख्य केंद्र माना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देव दत्त साह व मंच संचालन विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर बाल कृष्ण सिंह, राज कुमार यादव,मो जान मंसूरी,राहुल भिंडवार, बीजेपी के विजय शंकर प्रसाद,मंडल अध्यक्ष विवेका नंद मांझी, गौरी शंकर शारदा, कमलेश शारदा, शिव कुमार शारदा, कंपित कलंत्री, मुखिया राजेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के अलावे अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।