आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो।जिला शिक्षा पदाधिकारी के तानाशाही रवैया व पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर 24 व 29 दिसंबर को घोषित अवकाश के लिए तेरह दिसंबर को निरस्त करने के खिलाफ मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर घेराव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के राज्य सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष राजू यादव व जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से कहा कि पूर्वाग्रह से
ग्रसित होकर व नियोजित शिक्षको के प्रति दुर्भावना से ग्रसित राजनीति के तहत आगामी घोषित अवकाश 24 व 29 दिसंबर के लिए पत्र नहीं निर्गत किया जाता है। तालाबंदी जारी रहेगा। वहीं अनिश्चित कार्यालय का घेराव जारी रहेगा। इस अवसर पर संघ के जिला जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, जिला उपाध्यक्ष मो.अहमद हुसैन, मोहन कुमार, जिला सचिव मशकूर आलम, देवानंद झा, जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी, अनुमंडल अध्यक्ष आशीष नारायण झा, रहिका प्रखंड अध्यक्ष अखिलेष चौधरी, खजौली प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, राम किशोर रमन, संजय कुमार सिंह, विषुनदेव यादव, पवन दास समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।