दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला के सभी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दें। डीएम मंगलवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से जरूरतमंद मरीजों का बेहतरीन इलाज व अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करें। इंडोर व आउटडोर में भी मरीजों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। बैठक में दवाओं की उपलब्धता व उसके वितरण की भी समीक्षा की गई। परिवार नियोजन ऑपरेशन में हनुमाननगर, बहादुरपुर व हायाघाट प्रखंड की स्थिति सबसे खराब पाई गई। इन्हें इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया। अंतरा इंजेक्शन को स्वास्थ्य उप केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी उपलब्ध कराने व एएनएम के माध्यम से उसके उपयोग संबंधी रिपोर्ट भी प्राप्त करने को कहा गया। मिजल्स खसरा व अन्य टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम ने माइक्रो प्लानिंग बनाकर नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां आशा का पद रिक्त है वहां उसके नियोजन की कार्यवाही भी की जाए, जो आशा काम में रुचि नहीं रखती हो व लापरवाही बरती हो उन्हें हटाकर उनकी जगह दूसरे को भी नियुक्त करें। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए तीन जनवरी से शुरू होने वाले अभियान के तैयारी की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।