चंदन पांडेय, दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला विवि में अनुकंपा पाल्यों का प्रदर्शन लगातार अब महीनें के करीब पहुंचने वाला है। पिछले 21 दिनों से प्रदर्शन का दौर, प्रतिवाद का माहौल जारी है बावजूद विवि प्रशासन चुप है। प्रदर्शनकारी इस उम्मीद व मांग के साथ डटे हैं कि जल्द नियुक्ति के लिए अनुकंपा समिति की बैठक बुलाई जाए लेकिन विवि की प्रशासनिक इच्छा शक्ति में कमी के कारण सभी प्रदर्शनकारी इस ठंड में विवि परिसर में नारेबाजी लगातार कर अपनी मांगें रख रहे हैं लेकिन प्रशासन पर जूं नहीं रेंग रहा। ऐसे में विश्वविद्यालय की घोर उदासीनता ने शोक संतप्त परिवार को आर्थिक संकट के महासागर में धकेल डाला है जहां सीएम साइंस कॉलेज के पूर्व चतुथवर्गीय कर्मी स्व. लक्ष्मी राम की पत्नी अनुकंपा पाल्य उषा देवी साफ विवि प्रशासन पर निशाना साधती कहती हैं, यह नाइंसाफी हो रही है। मौके पर धरना की अध्यक्षता कर रहे अनुकंपा पाल्य सौरव सुमन ने कहा कि स्थानीय वीसी विवि के सर्वे सर्वा होने के साथ अभिभावकविहीन पाल्यों के अभिभावक तुल्य हैं बावजूद हमारी मांगें अब तक ठंडे बस्ते में है।
उन्होंने अविलंब अनुकंपा समिति की बैठक करते हुए नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग करते हुए नियुक्ति पत्र मिलने तक संगठित, सतत व अनुशासित प्रयास करते रहने का आह्वान किया। वहीं, बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के अध्यक्ष अशोक कुंवर ने वृहत परिषद के सभी सदस्यों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों को अविलंब पूरा करने का अनुरोध किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के दोषपूर्ण कार्यप्रणाली व अनुकंपा पाल्यों की अविलंब नियुक्ति के लिए अधिषद के समक्ष शांतिपूर्ण धरना करने का एलान किया है। इस बीच धरनार्थियों, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने विवि प्रशासन से तत्काल नियुक्ति पत्र जारी करने का अनुरोध किया है जिससे इस ठंड में धरना पर बैठे पाल्यों की समस्याएं दूर हो सके। उन्होंने कहा है कि यह पिछले पांच वर्षों से सड़क पर हैं। पीड़ितों का परिवार पूरी तरह बिखड़ गया है।
इस बीच राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने कहा है कि विश्वविद्यालय व महा विद्यालयों में कर्मियों का घोर अभाव है और सभी जगह काम प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन बड़े पैमाने पर नियुक्ति किए जाने की प्रक्रिया में लगा है जबकि अनुकंपा पाल्य नियुक्ति के लिए सभी माप दंडो को पूरा करने के बावजूद सड़क पर है। इसके कई संकेत है। धरना दे रहे यमुना राम, राम धनुष पासवान,अंकित कुमार कामती, चेतकर झा, राकेश कुमार, शुभंकर कामत, गौरव विकास, रणधीर मंडल, अजीत कुमार, जितेंद्र झा, शक्तिनाथ झा, राघव कुमार दीपक, रामकुमार यादव, लालबाबू दास,अनिल पासवान, सुजीत सिंह, मुकेश कुमार, राजीव झा, अमित मिश्रा, संजीव कुमार, प्रीतम कुमार, मनीष भगत समेत उनके परिवारजन शामिल हैं।