दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहादुरपुर प्रखंड के सेंटर चौक पर अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड परिषद की बैठक बुधवार को हुई। इसमें केसीसी लोन सहित सभी प्रकार के कर्ज माफी व धान खरीद को लेकर 31 दिसंबर को डीएम कार्यालय पर किसान महासभा की ओर से धरना देने का फैसला किया गया। इसको लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की प्रखंड परिषद की बैठक प्रवीण यादव की अध्यक्षता में करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सूखाग्रस्त किसानों, बटाईदारों को फसल क्षति मुआवजा ऑन लाइन आवेदन लेने के बाबजूद महीनों गुजरने के बाद भी वितरण नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। वहीं, इसके विरोध में 31 दिसंबर को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला किया गया।
मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि अभी तक धान खरीदने में प्रदेश सरकार विफल है। केसीसी लोन सहित सभी तरह के कर्जे की माफी पर नीतीश मोदी भगाओ जन जागरण चलाने के साथ ही गांव-टोलों में बैठक कर बंटाई दारों को भी आंदोलन में शामिल करने का निर्णय किया गया। भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्रों में कॉर्पोरेट लूट जारी है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने से मोदी सरकार भाग रही है। कहा कि किसानों से किए वादों को लागू करने से भाग रही भाजपा को भगाने की जरूरत है। किसानों बटाईदारों को आंदोलन में उतारना होगा। जिले में नहर के नाम पर जमीन ली गई, लेकिन पानी नहीं आया । चीनी मिल, पेपर मिल बंद है। रैयाम मिल बेच दिया गया है। धर्मगोधा के ऋृण पर श्वेत पत्र जारी करने से भी सरकार भाग रही है। दाखिल-खारिज, एलपीसी बनाने में भी रिश्वत जारी है। किसान नेता बैद्यनाथ यादव ने किसानों को जागरूक करने पर जोर दिया। बैठक में माले नेता पप्पू पासवान, लक्ष्मी यादव, राहुल कुमार, मुन्ना यादव, राज कुमार सहनी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।