जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड लोकतांत्रिक जनता दल युवा की आमसभा बुधवार को पीठरिया गांव में प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित करते हुए कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार पर जोर दिया। वहीं, आमसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इकबाल अंसारी ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिला उपाध्यक्ष फैजान परवेज ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि नीतीश सरकार की सभी योजना विफल नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ नीतीश कुमार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी।
प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू चौधरी ने स्थानीय मुद्दों पर कहा कि इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बिना घूस दिए हुए कोई काम नहीं होती है। वहीं स्थानीय लोगों ने जाले रेफरल अस्पताल व प्रखंड पर अनियमितता के संबंध में आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर मो. इमामुद्दीन को जिला सचिव मनोनीत किया गया। सभा में जाले प्रखंड सचिव अब्दुल रहीम, मो.आसिफ इमाम चिंटू, राजेंद्र मो. शफीक उर रहमान अजीज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंसेट यह भी पढ़िए,
फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार
जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कछुवा के प्राथमिकी नामजद व महीनों से फरार अवैध शराब कारोबारी उपेंद्र मिश्र के पुत्र मोनू मिश्र उर्फ मोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इंसेट, यह भी पढ़िए,
कछुआ चकौती में वसूली अभियान
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। विद्युत विभाग के जेई श्यामधर पांडेय के नेतृत्व में कछुआ व चकौती में बकाया बिजली बिल वसूली व डिस्कनेक्शन अभियान विधुत कर्मियों की ओर से चलाया गया। इस दौरान उक्त गांव के लाल बाबू ठाकुर, मनीष कुमार राय व अनिल राउत के घरों की बिजली काटी गई। वहीं वैद्यनाथ मिश्र, दिनेश मिश्र, मो. सहीम, कृपाल झा, शंभु राउत समेत अन्य उपभोक्ताओं ने लगभग 41 हजार रुपए जमा कराए। इस कार्रवाई में फ्रेंचाइजी मो. तौसीफ रजा, मीटर रीडर मो. तौफीक व मानव बल फूल बाबू भी मौजूद थे।