दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आम लोगों की समस्या के सहजता से समाधान के लिए लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लोक संवाद शिविर में जन समस्याओं के जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उसका समय सीमा के अंदर समाधान किया जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन बिरौल में आयोजित लोक संवाद शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोक संवाद शिविर में भूमिहीन महादलित परिवार के लिए आवास योग भूमि की उपलब्धता से संबंधित प्राप्त आवेदन पर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सीओ को दिया गया है। सड़क की समस्याओं से संबंधित आवेदन पर भी संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली, जमीन मापी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य ,शिक्षा व बिजली से संबंधित मामलों पर भी संबंधित अधिकारियों को जल्दी कार्रवाई कर समस्या का समाधान करने को कहा गया है।
डीडीसी ने कहा, खुले में शौच से करें अब आप लोग तौबा
लोक संवाद शिविर में डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने सरकार के सात निश्चय की योजनाओं व खुले में शौच मुक्त अभियान के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं। उसका नियमित रूप से उपयोग करें। दूसरों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें। जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मिली है उनसे अपना घर जल्दी बनवा लेने को भी कहा गया।
बेहतर सभा स्थल निर्माण पर रहा डीएम का फोकस
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक अधीक्षक गरिमा मलिक व अन्य अधिकारियों ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिरौल आगमन के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों का बुधवार को जायजा लिया। अधिकारियों ने सभा स्थल व हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उसे जल्दी तैयार कर लेने को कहा। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद, सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, डीसीएलआर बिरौल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिरौल, डीपीआरओ लालबाबू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गंडौल विरोल पथ के निर्माण से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि स्थानीय अधिकारी,काफी संख्या में आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।