back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

पहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

spot_img
spot_img
spot_img

बहू की सास लक्षिया देवी के बयान पर आठ नामजद समेत दस अज्ञात पर एफआईआर, घर में घुसकर हंगामा व मारपीट की पुलिस कर रही तहकीकात, पूरे इलाके में सनसनीपहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। खिरहर थाना के हिसार गांव में ग्रामीणों ने ससुर बहू के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। दरअसल, मंगलवार की रात गांव में ससुर व बहू की ग्रामीणों की मौजूदगी में जबरन शादी करा दी गई। जबरन शादी कराए जाने का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। खबर के वायरल होने के बाद पुलिस ने ससुर सोनफी दास को पूछताछ के लिए हिरासत में पहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

लिया। उसके बाद अगले दिन पीड़ित बहू की सास लक्षिया देवी ने पुलिस को फर्द बयान देकर आठ नामजद व अन्य दस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें इसी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोल के श्रवण दास, सुजीत दास, भोनुया दास, कमलेश दास, कमला दास,

पहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

खेलावन दास, बिलटू दास व श्याम दास समेत आठ नामजद व दस अज्ञात पर केस दर्ज हुई है। दरअसल सास ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी बहू व पति के साथ रात में कमरे में बैठी थी तब उक्त नामजद लोग कुछ लोगों के साथ अचानक घर में घुस आए। उसका पति उस समय बीमार था। इसकी देखभाल वह और उसकी बहू कर रही थी, लेकिन घर में घुसे लोग जमकर हंगामा करने लगे। काफी हल्ला व हंगामा करने के बाद वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए।

पहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने आव देखा न ताव कहीं से सिंदूर लाकर उसके पति व बहू की सरेआम शादी करा दी। दरअसल ग्रामीणों ने ससुर व बहू दोनों की रात में जमकर पिटाई भी की और भय दिखाकर ससुर से बहू की मांग में जबरदस्ती सिंदूर डलवाया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ही रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।

 

पुलिस वीडियो की जांच भी कर रही है। कहा जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों की यह सोची समझी साजिश थी। सभी मामले की जांच चल रही है। शादी को लेकर बुद्धिजीवियों ने विरोध किया। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि मामले में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले दोनों को पीटा फिर ससुर से करवा दी बहू की शादी

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें