अप्रैल,29,2024
spot_img

सिंहवाड़ा में सिमरी RJD, प्रखंड JDU ने जननायक को किया नमन,कहा कर्पूरी रहेंगे सदैव प्रेरणास्त्रोत

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। रविवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती का आयोजन अलग-अलग सिमरी मध्य विद्यालय परिसर व जदयू कार्यालय सिंहवाड़ा में आयोजित की गई। जननायाक की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोगों ने उनके जीवन को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। सामाजिक विचारधारा व उनके आदर्श जीवन का संकल्प सबों ने लिया।

सिमरी में प्रखंड राजद अध्यक्ष वसी अहमद वासीत की (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) अध्यक्षता व प्रभारी मुखिया सत्तो ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं  ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के चिंतक व गरीबों के आवाज को मजबूती प्रदान करने वाले जन नायक कर्पूरी  ने राजनिति व समाज को नई दिशा दी।स्वतंत्रता सेनानी से शिक्षक तक स्वच्छ  छवि के कारण उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया।

पूर्व जिला परिषद सदस्य कलीमुद्दीन राही व शिक्षक ईरशाद ईलाही ने कहा कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी भरा था। पैतृक गांव समस्तीपूर के पितौझियां कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) जाता है।

यह भी पढ़ें:  kk Pathak | Bihar News | हेडमास्टरों पर अब होगा FIR...

सूबे में शराब बंदी सबसे पहले कर्पूरी जी ने लागू किया था। कहा उनके कुशल नेतृत्व में बिहार ने जो सम्मान देश विदेश में अर्जित किया था,उसे कायम रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कर्पूरी जी ने राजनिति के साथ सामाजिक चिंतन को अगली पंक्ति में रखा। महान कर्मयोगी पूर्व मुख्यमंत्री का शिक्षा के क्षेत्र में अहम (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source)  योगदान रहा है। कर्पूरी जी का चिंतन सभी वर्ग के लिए था। कहा कि गरीबों की आवाज को राजनितिक चेतना देने वाले जन नायक के आदर्श को जीवन में स्मरण करने की जरूरत है।

कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष सत्तो ठाकुर ने कहा समाजवादीचिंतन (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source)  के साथ शिक्षक के रूप में कर्पूरी जी ने जो ख्याति अर्जित की वह सूबे के लिए स्मरणीय है। मौके पर प्रधुम्न श्रीवास्तव, मिथिलेश ठाकुर,यदुनंदन यादव,शिक्षक चन्देशवर महतो,शमसुज्जमा,सुधीर यादव ,मुखिया प्रत्याशी दिनेश महतो,पंचायत समिति उम्मीदवार मुन्ना ठाकुर,मोती ठाकुर,राजनारायण यादव,पुरन यादव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

इधर, जदयू कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष पप्पू चौधरी ने कहा कि जन नायक के रूप में (Simri RJD, Block JDU salutes Jannayak in Sinhwada, Karpoori will always be inspirational source) बिहार के पहले मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर हैं जिनको सभी वर्ग जाति के लोग का सम्मान प्राप्त है।आज के बदलते परिवेश में भी जो ख्याति अर्जित की है वह सबके लिए स्मरणीय है।मौके पर अनिल मिश्र, विनय कुमार चौधरी,सूरज राउत, गणेश चौबे,सुनील राम,गोविन्द झा,गुंजन चौधरी,नाजिम सहित अन्य मौजूद थे। कलिगांव में पंचायत समिति सदस्य फरजाना शिरिन की अध्यक्षता में कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सिंहवाड़ा में सिमरी RJD, प्रखंड JDU ने जननायक को किया नमन,कहा कर्पूरी रहेंगे सदैव प्रेरणास्त्रोत

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| शादी में वरमाला से पहले दुल्हे को काटा सांप...रातभर Hospital, Doctors.......शहनाई और 7 फेरे का Climax

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें