पटना, देशज न्यूज। बिहार में लखीसराय जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों की (Evolution of Mini Gun Factory in Lakhisarai District of Bihar) खेप के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया हैं।
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की शाम से ही गांव के इर्द गिर्द खेतों में छुपकर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी। गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने तीन जगहों पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस ने हथियार निर्माण कराने वाले सरगना युगल सिंह के बेटे राजा कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया।
अपराधी राजा की निशानदेही पर घर में निर्माण कर रखे गए छह कारबाईन के साथ कई पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने उसके बाद गांव में ही विनोद सिंह के खाली पड़े गोदाम के पास ट्रैक्टर के ट्रेलर की नीचे सोए हथियार निर्माण करने वाले मुंगेर जिला के चार कारीगरों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की टीम राजा के गांव के बाहर आलीवाली बहियार में रहे बासा (डेरा) पर छापेमारी कर काफी संख्या में विभिन्न तरह के अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने का उपकरण (Evolution of Mini Gun Factory in Lakhisarai District of Bihar) बरामद किया।
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष के मुताबिक निर्मित हथियारों की डिलीवरी अपराधियों को होनी थी। इससे पहले पुलिस की कार्रवाई हो गई। ग्रामीणों की मानें तो विगत एक सप्ताह से हथियार का निर्माण कराया जा रहा था। हथियार निर्माण की जानकारी मिलने के पर बुधवार को पुलिस टीम के दो सदस्यों ने सिविल ड्रेस में बिजली का पोल देखने के बहाने हथियार निर्माण स्थल के साथ ही अन्य जानकारियां जुटाई। इसके बाद छापामारी की।




