back to top
2 दिसम्बर, 2025

नवादा में अपराधियों के सामने पुलिस बौनी, एक ही जगह तीसरी बार लाखो की चोरी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नवादा,देशज न्यूज। जिले में इन दिनों अपराधियों के सामने पुलिस बौनी साबित हो रही है ।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक ही जगह एक माह में तीसरी बार गुरुवार की रात्रि चोरों ने किराना दुकान में लाखों की चोरी कर चलते बने ।जिसकी पुलिस पेट्रोलिंग को भनक तक नहीं लगी। इसके पूर्व इसी माह में इसी स्थान के अगल-बगल दो सोना- चांदी के दुकानों में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी की गई थी।

- Advertisement - Advertisement

 

- Advertisement - Advertisement

खोजी कुत्तों ने भी सोने चांदी के चोरों को पकड़ने में विफल रही थी ।वहीं अवस्थित किराना दुकान में लाखों की चोरी कर अपराधियों ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दी है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार चोरों ने नहर पर स्थित एक किराना दुकान को निशाना बनाया । नगदी समेत लाखों की बेशकीमती सामान को चुरा लिया। दुकान उसी थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी दीपक कुमार की है। 10 लाख से भी अधिक की चोरी का अनुमान है।

- Advertisement -

 

यह भी पढ़ें:  बिहार में शीतलहर की दस्तक: घने कोहरे की चादर में लिपटी सुबह, पारा और गिरेगा!

दुकानदार दीपक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ग्रिल और शटर में लगे ताला को तोड़ दिया गया है। अंदर घुसने पर देखा कि पूरा सामान तितर- बितर है। गल्ले से बिक्री का ढाई लाख रुपये नगद गायब है ।दुकान से कई बेशकीमती सामान गायब है। तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर जांच की। दुकान मालिक ने यह भी बताया कि दुकान में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन चोरों ने उन कैमरों को तोड़ दिया तथा हार्ड डिस्क भी लेकर भाग गए। चोरों ने पुलिस को दे दी है चुनौती ।

यह भी पढ़ें:  मंत्री मदन सहनी के कार्यालय में नई नियुक्ति: उत्कर्ष कुमार बने आप्त सचिव

 

लगातार जिले में पुलिस के नाक में दम कर दिए हैं ।पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रही है। व्यवसायी वर्ग के लोगों का कहना है कि चोरी की घटना रोकने नवादा के डीएसपी ने बैठक की थी ।उन्होंने कहा था कि रातजगा कर आप स्वयं अपने दुकानों की रक्षा करें। हम भी मदद करेंगे ।लेकिन हर व्यवसायी अपने दुकान में रात भर जग कर किस रूप में पहरेदारी कर सकता है ।इसका बयां करना भी मुश्किल है ।आखिर जब व्यवसायी दिन में व्यवसाय के बाद रात भर जागकर दुकान की रक्षा करेगा ।उसकी क्या हालत होगी यह खुद ही प्रशासन के लोग बताएं ।नवादा की नव पदस्थापित एसपी सायली धूरत भी सही तरीके से पुलिसिंग करने में विफल सिद्ध हो रही है। जिस कारण आमलोगों के पुलिस से भरोसा उठता जा रहा। इस घटना से ब्यवसाई लोगों में आक्रोश है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

वैशाली में इंजीनियर के घर घुसकर पत्नी से हुई वारदात: सनसनीखेज खुलासा?

वैशाली समाचार: दौलतपुर देवरिया में एक सरकारी इंजीनियर के घर में देर रात अचानक...

कैमूर में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत: दावों और असलियत में बड़ा फर्क

कैमूर न्यूज़: कागजों पर फर्राटा भरती सरकारी योजनाएं जब जमीनी हकीकत से टकराती हैं,...

गया की राजनीति में नया अध्याय: क्यों बढ़ी शहर की विधानसभा सीट की अहमियत?

गया न्यूज़: बिहार की सियासत में गया शहर का राजनीतिक कद अब और भी...

बिहटा में फिर अपराधियों का तांडव, पुलिस की चौकसी पर सवाल

पटना न्यूज़: राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर अपराधियों ने अपना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें