
चंदन पांडेय दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगावासियों के लिए बड़ी खबर। अब उनका आसमान में उड़ने का सपना पूरा होने जा रहा है। दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर चौबीस दिसंबर को एयरपोर्ट के संभावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी तेज होने के साथ ही लोगों के ख्वाब सुर्ख होने की उम्मीद जग गई है। गुरुवार को कार्यक्रम की संभावित तैयारी के बीच डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी गरिमा मल्लिक ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार,दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल व रनवे के कार्य का शिलान्यास चौबीस दिसंबर को संभावित है। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ,पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के डीजीएम व एयर फोर्स स्टेशन के कमांडर ने लिया। निरीक्षण के अवसर पर सभा स्थल व कार्यक्रम के रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाग लेने की संभावना है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।





You must be logged in to post a comment.