दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। श्रीमद्भागवत के रसधार को भक्तों तक सीधा, सटीक व मूल्यों से पारित पहुंचाने के महारथ रखने वाले संस्कृत मर्मज्ञ, प्रकांड विद्धान प्रो.जयशंकर झा काशी हिंदु विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत कथा वाचन करेंगे। प्रो.झा को इसके लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। महामना पं. मदनमोहन मालवीय की जयंती व मालवीय भवन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कृत रक्षक प्रो.झा श्रीमदभागवत महापुराण कथा वाचन करने काशी हिंदु विश्वविद्यालय जाएंगे। 23 से 28 दिसंबर तक भागवत रस रहस्य पर प्रो. झा प्रकाश डालेंगे। वहीं, 29 दिसंबर को मालवीय जयंती के समापन समारोह में इनका विशेष सम्मान कुलाधिपति, कुलपति समेत बीएचयू के समस्त विद्वानों के मध्य किया जाएगा।
प्रो.झा के साथ सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पारस पंकज, मयंक पंकज समेत पूरी टीम भागवतम् के संदर्भित भजनों की स्वर लहरी से श्रोताओं को अभिभूत करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह वही मालवीय भवन है जहां स्वयं मदन मोहन मालवीय, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, कृपालु सरीके विद्वानों व संतों का कथा वाचन सुनने लोग पहुंचते रहे हैं। मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत प्रखर प्रो.झा के कथा-वाचन के लिए चयनित होने से मिथिला के शैक्षणिक जगत में हर्ष है। यह खुशखबरी मिलते ही आचार्य सुदर्शन जी महाराज, शिक्षाविद डॉ. संत कुमार चौधरी,संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.नीरजा मिश्रा, प्रो.रामनाथ सिंह, प्रो.देवनारायण झा, प्रो. इंदिरा झा, शिव किशोर राय, डॉ.केके चौधरी, डॉ. देवनारायण यादव, डॉ. राजेश्वर पासवान सहित अन्य विद्वतजनों ने प्रो.झा को बधाई दी है।
You must be logged in to post a comment.