मई,4,2024
spot_img

बिहार के कैमूर में बड़ा हादसा, मिट्टी की दीवार गिरने से गर्भवती महिला समेत तीन की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

पटना/कैमूर।बिहार में कैमूर जिले के चांद प्रखंड अन्तर्गत बियुरी गांव में शुक्रवार देर रात मिट्टी की दीवार गिरने से गर्भवती महिला समेत उसकी दो बच्चों की मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीयुरी गांव में मिट्टी के मकान के पास रामअवतार राम की 27 साल की पत्नी कंचन देवी अपने छह साल के बेटे सत्यम और तीन साल बेटी शिवानी के साथ खड़ी थी। तभी अचानक मिट्टी की दीवार उन लोगों के ऊपर गिर पड़ी, जिससे वे तीनों दीवार के अंदर दब गये।

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और तीनों को निकालने में जुट गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मलवे से बाहर निकाल कर इलाज के लिए चांद पीएचसी पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। महिला गर्भवती बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे सरकार

ग्रामीणों ने बताया मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे।जिला परिषद अध्यक्ष विशंभर यादव कहा कि दर्दनाक घटना हुई है। सरकार से मिलने वाली जो भी राशि है, वह परिवार को जल्द मिले, यही मांग करता हूं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें