back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

बिहार का तीसरा दरभंगा का पहला आरटीपीएस केंद्र बना जाले

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार का तीसरा व दरभंगा जिले का पहला आरटीपीएस केंद्र का उदघाटन शनिवार को बीडीओ राजेश कुमार, उप प्रमुख डॉ. राजिक व पंचायत की मुखिया शम्मा परवीन ने शनिवार को संयुक्त रूप से किया। मौके  पर आयोजित समारोह को बीडीओ राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अब आसपास के नागरिकों को प्रखंड अंचल कार्यालय नहीं जाना होगा। उनके सभी सरकारी काम अब इसी पंचायत सरकार भवन से निष्पादित होगा। इस पंचायत सरकार भवन में प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी अपने रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सप्ताह की निर्धारित तिथि को पहुंचकर जनता का काम निष्पादित करेंगे। सरपंच ग्राम कचहरी, मुखिया कार्यालय, बीडीओ, सीओ,पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी समेत सभी सरकारी कर्मी यहां मौजूद रहेंगे। मौके पर प्रमुख डॉ. राजिक ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को जो अधिकारी पंचायती राज के तहत दिया गया है, उस अधिकार को ईमानदारी पूर्वक पंचायत प्रतिनिधि क्रियान्वित करें तो जनता की समस्या चटकी में समाप्त हो जाएगी। उन्होंने सरपंच को इंगित करते कहा कि गांव में भूमि विवाद संबंधित समस्या बहुत है, उस समस्या को सुनें, समझें व दोनों पक्ष के आपसी सहमति से मामले को निष्पादित करें।इस मौके पर अंचल, प्रखंड के सभी पदाधिकारी कर्मचारी समेत क्षेत्र के दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, सरपंच मंजू देवी व न्याय मित्र रेणु झा, न्याय सचिव संतोषी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे। पंचायत की मुखिया शम्मा प्रवीण ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर आवेदक नीरो यादव का आवासीय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र का ऑन लाइन करके आरटीपीएस केंद्र का शुभारंभ किया गया। संचालन मो. ताज ने किया।बिहार का तीसरा दरभंगा का पहला आरटीपीएस केंद्र बना जाले

- Advertisement -

   इंसेट यह भी पढ़िए,
केंद्र क्रियाशील करेंगे परियोजना प्रबंधक

जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। बहार राज्य ग्राम स्वराज योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से विश्व बैंक के सहयोग से निर्मित पंचायत सरकार भवन से जनता के कार्यो के निष्पादन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति राज्य सरकार की ओर से किया गया है। इस केंद्र को सुचारू संचालन के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक के पद पर संजय कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति जालें प्रखंड के लिए किया गया है। इन्हें प्रखंड के सभी नवनिर्मित आधा दर्जन पंचायत सरकार भवन क्रियाशील करने का दायित्व है। परियोजना प्रबंधक संजय ने देशज टाइम्स को बताया कि वह एक माह के अंदर सभी नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील कर देंगे।

- Advertisement -

   इंसेट यह भी पढ़िए,
भूमि विवाद निबटारे के लिए परामर्श सभा

जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना परिसर स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सभागार में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए परामर्श सभा का आयोजन किया गया। इसका अध्यक्षता थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने करते हुए ईद सभा में थाना क्षेत्र के गांवों से भूमि विवाद संबंधित एक दर्जन मामलों के निबटारे का भरोसा दिया।  अंचल निरीक्षक शिव नारायण ठाकुर के समक्ष मामले का आवेदन आया, जिसमें चार मामले का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं, तीन मामले सीओ को भेजने, तीन मामलों को राजस्व कर्मचारी व एक मामले को थानाध्यक्ष व सीओ के निरीक्षण के लिए अनुशंसित किया गया। मौके पर एएसआई बड़कू हंसदा संबंधित गांवों के चौकीदार मौजूद थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

आज ही पाएं एक्सक्लूसिव इनाम: Free Fire Max Redeem Codes की पूरी लिस्ट!

Free Fire Max Redeem Codes: आज के डिजिटल युग में, जब ऑनलाइन गेमिंग का...

आज ही पाएं Free Fire Max Redeem Codes: पाएं एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और अपनी गेमिंग चमकाएं

Free Fire Max Redeem Codes: गेमिंग की दुनिया में रोमांच और उत्साह का दूसरा...

मधुबनी न्यूज़: संगठन को मिली नई ऊर्जा, विधायक ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल

Madhubani News: राजनीति के मंच पर हर संवाद एक नई दिशा गढ़ता है, जहां...

संगठन की रीढ़: Madhubani News में विधायक ने फूँका नई ऊर्जा का मंत्र, बताया भविष्य का रोडमैप

संकल्प की मशाल जब जलती है, तो राहों में बिछे काँटों पर भी फूल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें