मई,4,2024
spot_img

पटना से शुरू होगा पेंशनधारकों का कोरोना टीकाकरण, प्रखंडवार डेटाबेस तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, 21 मार्च। बिहार में पेंशनधारकों के टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसकी पहल राजधानी पटना से शुरू होगी। इसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पाने वालों के टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया है। पटना में ऐसे पेंशनर की संख्या 3,54,097 है, जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1,21,400 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 2,32,697 लाभार्थी हैं। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को प्रखंडवार और पंचायतवार योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्य योजना के अनुसार टीकाकरण अभियान के लिए कर्मियों के साथ बैठक करने और सभी आवश्यक व्यवस्था कर सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कराने को कहा है।

साथ ही पटना के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों में लोगों के बीच जागरुकता लाने और लोगों को टीकाकरण के बारे में बताने का निर्देश दिया गया है। प्रखंडवार लाभुकों की स्थिति के हिसाब से टीका लगाया जाएगा। प्रखंडवार तैयार डेटाबेस के अनुसार ही लाभार्थियों को टीकाकरण का काम किया जाएगा।

पटना में प्रखंडवार लाभार्थियों की संख्या

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

मोकामा – 11984

फुलवारी शरीफ – 14036

बिहटा – 14975

नौबतपुर – 15604

विक्रम – 13222

दुल्हिन बाजार – 10440

पालीगंज – 21997

मसौढ़ी – 21029

धनरूआ -19214

पुनपुन – 11616

फतुहा – 18258

दनियावां – 6704

खुसरूपुर-8778

बख्तियारपुर – 14287

अथमलगोला – 5511

बेलछी – 4464

बाढ़ – 11662

पंडारक – 11596

घोसवरी – 6084

मनेर – 16254

दानापुर -16847

पटना सदर – 71534

संपतचक – 8001

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें