
चंदन पांडेय, दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। 70वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्ट जोन कल्चरल सेंटर की ओर से बिहार बाल भवन किलकारी के एक सौ पचास बच्चों का दिल्ली राजपथ पर स्वच्छता गीत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति होनी है। इस नृत्य की तैयारी के लिए प्रत्येक बाल भवन से बच्चों की सहभागिता तय है। किलकारी दरभंगा से पंद्रह बच्चे शनिवार को इसकी तैयारी के लिए पटना विदा हो गए। पटना में पांच दिवसीय कार्यशाला में सभी बच्चे हिस्सा लेकर बेहतर प्रस्तुति के भागीदार बनेंगे। इनके साथ स्पोर्ट्स की ट्रेनर रेशमा कुमारी व डांस ट्रेनर मो. शहनवाज भी साथ में पटना गई हैं। फिर से गणतंत्र पूर्व इनका पूर्वाभ्यास करवा कर इन्हें जनपथ दिल्ली भेजा जाएगा। इनको विदा करने के लिए किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती व लेखाधिकारी आनंद किशोर के साथ सभी प्रशिक्षक मौजूद थे।





You must be logged in to post a comment.