
हनुमाननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के पंचोभ पंचायत में शनिवार को कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शैल विमल स्वास्थ्य व समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस शिविर में हनुमानननगर व बहादुरपुर के कुल सतरह पंचायत के 550 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार चौधरी ने देशज टाइम्स को बताया कि करीब पचीस वर्षों से हमारे संस्था की ओर से क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को चिह्नित कर ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके। पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता वाली इस शिविर का उद्घाटन करते हुए बीडीओ ओमप्रकाश ने लोगों से कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। समाज के लोगों का यह दायित्व बनता है कि वे परिवारों में एकता कायम रखने में मदद पहुंचाए,गरीब व असहाय लोगों की सहायता करें। अगली पीढ़ी को अपपने से बड़ों को मान -सम्मान देना सिखाए।कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मौके पर नवनीत चौधरी, पंकज चौधरी, महेंद्र साह, आशुतोष मिश्र, सरोजा मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

इधर,वृद्ध की मिली लाश
हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। विशनपुर थानाक्षेत्र के पोअरिया पुरानी पुल के नीचे से शनिवार की दोपहर एक अज्ञात वृद्ध की लाश बरामद हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामबालक पासवान के अनुसार लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।







You must be logged in to post a comment.