
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। कई राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए या चुनाव में भारी बहुमत से विजयी के लिए मतदाताओ से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते हैं, परंतु ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी पार्टी ने निस्वार्थ भावना से निःसहाय लोगों को उनके आंखों में नई किरण के लिए जनहित में कुछ काम करने के लिए आगे आये। ऐसा ही जन अधिकार पार्टी की ओर से जयनगर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों निःसहाय लोगों का निःशुल्क मोतिया बिंद का ऑपरेशन कराकर उनके
जीवन में खुशियां लाने का काम किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में कुछ करने के लिए ऐसा कुछ किया जाए, जिससे गरीब लोगों को इसका कुछ लाभ मिल सके। इसमें उन्होंने दर्जनों लोगों को लक्ष्मण आई हॉस्पीटल मुजफरपुर से मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर उनहे चश्मा एवं दवा दिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी और अपने स्तर से सामाजिक क्षेत्र में भी बदलाव के लिए और काम करेगी।

इंसेट यह भी पढ़िए,
हरलाखी में पेड़ गिरने से वृद्ध की मौत
आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिने गांव में जेसीवी से मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक पेड़ गिर जाने से नेपाल के बकचौरा गांव के एक पचपन वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। मामले को स्थानीय तौर पर रफा-दफा करने की प्रक्रिया चल रही थी कि बीच में पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार वृद्ध अपनी बेटी के ससुराल हरिने गांव आया हुआ था और उसकी बेटी के मुताबिक वह जेसीवी लेकर पेड़ गिरवाने बगीचे में गया। उसी दौरान पेड़ के साथ बिजली का पोल भी उक्त व्यक्ति पर गिर गया और वह व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसको इलाज के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर जांचोंउपरांत कार्रवाई की जाएगी।






You must be logged in to post a comment.