राहुल सिंह, केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। बीडीओ महेश चंद्र ने शनिवार को केवटी पंचायत के जीवड़ा गांव पहुंचकर इंदिरा आवास योजना के तहत बन रहे नए आवास भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए लाभुकों को प्रेरित करते हुए समय पर आवास भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया । आवास पर्यवेक्षक मो. अजहर हुसैन व आवास सहायक मो.जफर इकबाल व निर्वाचन प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
इंसेट यह भी पढ़ें,
चला भाजपा का जनसंपर्क
राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजपा केवटी पश्चिमी मंडल द्वारा शनिवारको कर्जापट्टी पंचायत में परिवार संपर्क यात्रा कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी सचिन जैन ने टोली बनाकर पंचायत के गांवों में घर-घर पहुंचकर जनहित में केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगो को अवगत कराते हुए पार्टी की बातें साझा की। वहीं केंद्र प्रायोजित योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान करते हुए केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना तथा सहज बिजली हर घर योजना के बारे में विस्तार से लोगों के साथ चर्चा किया । साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः सत्तासीन करने का आग्रह लोगों से किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष दिलीप भारती ने की। भाजयुमो अध्यक्ष पवन कुमार निराला, किसान मोर्चा अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललित यादव सहित कई कार्यक्रम में शामिल रहे।






You must be logged in to post a comment.