मई,2,2024
spot_img

बिहार से बाहर के प्रदेशों में जीविकोपार्जन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए 11 अप्रैल से शुरू होंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां पहुंचना होगा अब आसान, मुजफ्फरपुर से सूरत के बीच भी होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। बिहार से बाहर के प्रदेशों में जीविकोपार्जन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए अब पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) ने गुजरात के दो शहर अहमदाबाद और सूरत के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इसका परिचालन 11 अप्रैल से शुरू होगा।

 

 

 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक ओर जहां पटना और अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर से सूरत के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| Advocate Murder| कोर्ट जाने को तैयार बैठे वकील की दिन-दहाड़ हत्या, कुल्हाड़ी से सर किया कलम

 

 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक अहमदाबाद से खुलेगी। यह ट्रेन दाहोद, रतलाम, उज्जैन, सागर, सतना, प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू, बक्सर और आरा के रास्ते पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09422 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से खुलेगी। यह ट्रेन पटना से प्रत्येक मंगलवार को अगले आदेश तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Aurangabad Road Accident| दो बाइक में सीधी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

 

 

 

सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के तीन और लगेज के दो समेत कुल 20 कोच होंगे। इसी तरह सूरत मुजफ्फरपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से, जबकि 18 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से खुलेगी। इस ट्रेन में भी कुल 20 कोच होंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें