

चंदन पांडेय, देशज टाइम्स ब्यूरो। आखिरकार करीब तीन सालों के अंतराल पर फिर एके 47 की गूंज ने दरभंगा को दहला ही दिया। शनिवार की सुबह सदर के रानीपुर एनएच 57 पर जो हुआ वह सड़क निर्माण कंपनी के लिए दहशत भरा रहा। आखिर बहेड़ी में सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों को जैसे गोलियों से छलनी कर दिया ठीक वैसे ही सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर रानीपुर के निकट सशस्त्र अपराधकर्मियों ने शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेष शाही उर्फ गोरे को गोलियों से छलनी कर दिया।

यह दीगर है, पुलिस घरेलू विवाद से मामले को जोड़ने में लगी है। बहरहाल, शाही एनएचआई से जुड़कर पूर्णिया व सहरसा समेत कई जगहों पर सड़क निर्माण में जुटे थे। हत्या में अपराधियों ने फिर एके 47 का प्रयोग कर यह जता दिया कि अत्याधुनिक हथियार अपराधियों के लिए महज खिलौना ही रहा। इधर, घटना के बाद विरोध में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा।

सुबह एनएच पर मौजूद लोगों में प्रत्यक्षदर्शियों ने देशज टाइम्स को बताया कि शाही एनएच पर अवस्थित कार्यालय जा रहे थे। कार्यालय से कुछ दूर पहले ही अपराधियों ने उनके कार को घेर लिया। आगे से गोली चलाई। मगर उस गोली से उन्हें बचता देख अपराधियों ने

चारों ओर से घेरकर उनपर विभिन्न हथियारों से ग्यारह गोलियां दागीं। इसमें कनपट्टी से लेकर पूरे शरीर में छह गोली लगी है। इसके बाद अपराधियों ने तय मानकर कि अब शाही की मौत हो चुकी है वहां से मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए।

जानकारी के अनुसार, शाही एनएचआई के साथ मिलकर सड़क निर्माण के लिए दो सौ करोड़ का काम लिया था। निर्माण से जुड़े कई फैक्ट्री के अलावे सिर्फ रानीपुर में उन्होंने पांच सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया था। उनकी मौत देखकर हर चेहरा रो रहा था। हर परिवार की आंखें नम हो गई थी। सभी यही कह रहे थे हे भगवान इ कि कलिहे…। वहीं आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर घंटों हंगामा किया। इधर शाही के भाई दीवाकर प्रसाद शाही ने सदर थाने में सीतामढ़ी के नीरज मुखिया को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।

कारण, शाही का सीतामढ़ी से बवाल का संबंध रहा है। शाही ने दूसरी शादी सीतामढ़ी में ही लव मैरेज बतौर की थी जिसका पारिवारिक स्तर पर जमकर विरोध हुआ था। यही वजह है कि पुलिस पारिवारिक उमझन में मौत की बात मानकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। इससे पूर्व डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान नगर विधायक संजय सरागवी भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की। वहीं, पुलिस से कई तथ्यों पर जानकारी लेते हुए जल्द मामले के उदभेदन की बात कही।





You must be logged in to post a comment.