back to top
27 नवम्बर, 2025

ममता ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, कहा-चुनाव पूर्व वादे के मुताबिक किसानों के खाते में जल्द भेजिए 18 हजार

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चुनाव पूर्व वादे के मुताबिक किसानों के खाते में 18 हजार रुपये देने की मांग की है।
गुरुवार को उन्होंने खुद बताया कि बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पात्रता वाले किसानों की सूची केंद्रीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। ममता ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि वेबसाइट पर अपलोड किए गए सभी किसानों की सूची को वेरीफाई किया गया है।
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के हर छोटे-बड़े नेता ने वादा किया था कि बंगाल में चुनाव के बाद किसानों को 18 हजार रुपये की मदद पीएम किसान सम्मान निधि के तहत एक मुफ्त दी जाएगी।
इसके बाद ममता ने पत्र में लिखा है कि 21.79 किसानों में से लगभग 14.91 लाख किसानों को पोर्टल पर पंजीकृत कर दिया गया है और इसके लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
ममता ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार ने नोडल अधिकारी, नोडल बैंक और बैंक अकाउंट के नंबर के दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संबंध कृषि मंत्रालय को निर्देश दिए ताकि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खाते में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की है कि उनकी सरकार किसानों को 10 हजार रुपये की मदद देगी। महामारी के बाद उन्हें पेंशन भी दिया जाएगा।
- Advertisement -

जरूर पढ़ें

एक ही परिवार पर बरसीं सरकारी योजनाएं, पेंशन से लेकर बेटी की पढ़ाई तक… जानिए पूरी कहानी

नालंदा से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां एक साधारण से घर की...

जाले में 4 साल पुराने मारपीट मामले में 2 गिरफ्तार, देर रात पुलिस ने दबोचा

यह कार्रवाई बीते देर रात को अंजाम दी गई। जाले थाना पुलिस ने नगर...

नालंदा का ‘मॉडल’ परिवार: एक ही घर के चार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ, जानिए कैसे बदली किस्मत

नालंदा न्यूज़: एक घर, चार सदस्य और सरकारी योजनाओं की झड़ी! नालंदा के एक...

16 महीने से लापता बेटे का नहीं मिला सुराग, बेनीबाद में न्याय की आस में भटक रहा परिवार

बेनीबाद से आई एक ख़बर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। 16...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें