
जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। विधायक जीवेश कुमार ने मंगलवार को सहसपुर गांव में दो अलग-अलग सड़कों का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों सड़कों के बन जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे समाजोपयोगी बताया। कहा कि सीतामढ़ी जिला के सीमा से सहसपुर गांव में आने का अब रास्ता सुगम हो जाएगा। इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य में साढ़े बारह लाख रुपए का खर्च आएगा।

सहसपुर गांव के कालीकांत झा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण वहीं, सीतामढ़ी जिला के सीमा से कालीकांत झा के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र झा व मंच संचालन जाले मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने किया। मौके पर विधायक जीवेश ने आयोजित सभा में कहा कि, वे अपने अनुशंसा से इस पंचायत में साढ़े चार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के काम कराए हैं। कुछ काम तो हो चुका है,और जो शेष काम बचा है आने वाले दिनों में पूरा होगा।






You must be logged in to post a comment.