back to top
27 नवम्बर, 2025

रोहतास: पुरानी रंजिश में सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिगाव गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान धर्मेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

- Advertisement - Advertisement

 

- Advertisement - Advertisement

 

- Advertisement -

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। घटना का कारण अपने पटीदार से ही चला आ रही पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस गोली काण्ड में शामिल दीपक कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के  अनुसार सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र चौधरी छुटी पर पन्द्रह दिन से घर आया हुआ था। सोमवार की शाम खा-पीकर दोस्तों के साथ गांव से बाहर मध्य विद्यालय के समीप मौज मस्ती कर रहा था‌। तभी गांव के ही रामदरश चौधरी के पुत्र छोटू चौधरी अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और वे लोग भी वहीं बैठ गए।

 

इस दौरान दोनों ओर से टोन बाजी शुरू हो गयी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की छोटू चौधरी ने अपने घर से लाइसेंसी रायफल निकाल सीआरपीएफ जवान पर गोली चला दी।जवान धर्मेंद्र को दो गोली जा लगी। एक गोली सीने में व दूसरा पेट में जा लगी। गोली लगते ही गांव में अफ़रा-तफ़री मच गई। गांव में सन्नाटा पसर गया।

 

धर्मेन्द्र बडे ही मिलनसार व मृदुभाषी स्वभाव का था। उनके निधन से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।गोली चलने की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल बलिगाव पहुंच तहकीकात शुरू कर दिया।

 

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र चौधरी के पिता विरेन्द्र चौधरी उर्फ साधु व उनके ही पटीदार रामदरश चौधरी के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। घटना को प्रथम दृष्टया विवाद से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।जवान के परिजनों की ओर से समाचार लिखे जाने तक किसी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।पुलिस बलिगाव गांव पर नजर बनाईं हुई है। CRPF jawan shoot died

 

दो हर्ष फायरिंग में एक की मौत, एक जख्मी

जिले के भानस ओपी क्षेत्र के कटियारा गांव में तिलक चढ़ाने के दौरान हर्ष फायरिंग में सोमवार की रात दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया‌। एक व्यक्ति की मंगलवार की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

 

मृतक अनिल पासवान 23 वर्ष राम पति पासवान का पुत्र बड़की परासिया थाना दावथ का बताया जाता है। जख्मी भीम पासवान भानस ओपी क्षेत्र के रूपी निवासी बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते हैं ओपी अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण यादव ने मौके पर पहुंच तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण का चक्र घूमा, जो सीट आपकी थी अब नहीं रहेगी! जानिए क्या है नया नियम

पटना न्यूज़: बिहार के सियासी गलियारों में 2026 के पंचायत चुनाव से पहले एक...

बिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप का तल्ख हमला, बोले- “गरीबों के आंसू और बद्दुआ से कोई नहीं बचेगा”

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इन दिनों अतिक्रमण...

2026 पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण का पूरा सिस्टम बदला, जानिए आपकी सीट सामान्य होगी या आरक्षित

पटना न्यूज़: बिहार की पंचायत राजनीति में बहुत बड़ी उथल-पुथल होने वाली है. 2026 के...

भभुआ में फिर गूंजी गोलियों की आवाज, जमीन नापी को लेकर खूनी संघर्ष

भभुआ (Kaimur) न्यूज़: बिहार में जमीन विवादों का खूनी खेल रुकने का नाम नहीं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें