
कुशेश्वरस्थान। गंभीर रूप से घायल मरीज को रेफर करने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को कुशेश्वरस्थान के एक निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर के गुलशन चौपाल ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे दरभंगा ले जाने को कहा। लेकिन मरीज के साथ आए गुलशन चौपाल, अतीत पासवान, भल्ला पासवान, सुकन चौपाल, रामसागर पासवान, रघुनंदन चौपाल, फीडर चौपाल सहित कई अन्य लोग इसी अस्पताल में मरीज का इलाज करने पर अड़ गए।
अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सक ने मरीज को तुरंत दरभंगा ले जाने की बात कहकर रेफर कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने अस्पताल के फर्नीचर को तोड़ दिया और स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही कुछ कीमती सामान लेकर चलते बने।
हमलावरों की तादाद को देखकर अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक तथा सहायक ने ग्रिल बंद कर अपनी जान बचायी। प्रबंधक शंकर साह के अनुसार इससे पूर्व भी इन्हीं लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा
लिखित शिकायत के आलोक में गंभीरता से जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं, इस संबंध में आरोपित सुकन चौपाल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन मरीज को भर्ती से लेने से इनकार कर रहा था। हम लोग मरीज को भर्ती करने का आग्रह कर रहे थे। इसी को लेकर कहासुनी हुई। अस्पताल में तोड़फोड़ या लूटपाट करने का आरोप गलत है।
इस आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधक शंकर प्रसाद साह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।