मई,2,2024
spot_img

देखिए तस्‍वीरें: गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से तटवर्ती इलाके में कटाव शुरु, ग्रामीणों में दहशत

spot_img
spot_img
spot_img
भागलपुर। बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।इसकी वजह से जिले के सबौर प्रखंड के बाबूपुर, रजंदीपुर इंग्लिश और फरका गांव के पास गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में भीषण कटाव शुरू हो गया है। कई घर नदी के मुहाने पर आ गए हैं और उन पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है।
ग्रामीण में इससे दहशत का माहौल हो गया है। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग और स्थानीय जन प्रशासन से कटाव रोधी काम को शुरू करने की गुहार लगाई है। अब तक कई किसानों की कई एकड़ उपजाऊ जमीन कटकर नदी में समा गई है। साल भर पहले भी यहां एक स्कूल भवन और आंगनबाड़ी केंद्र कटकर गंगा में विलीन हो गया था। सड़क किनारे कटाव तेज हो गया है। जमीन कटने से यहां के किसान मजदूरी करने को मजबूर हो गये हैं। ग्रामीणों को मवेशी रखने की चिंता सताने लगी है।
सबौर के महादेव घाट से गंगा की धारर सीधे इंग्लिश गांव के पास टकराती है। जिससे वहां काफी तेजी से कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष 2 महीना पहले ही गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे लोगों का फसल बर्बाद हो गया। कई लोगों का खेत गंगा में समा गया है। हर वर्ष यहां कटाव अगस्त महीने में होता था लेकिन इस बार दो महीना पहले से ही कटाव होने लगा है। इस बार लग रहा है गंगा काफी कहर ढाएगी। सरकार को कटावरोधी कार्य करने की जरूरत है।
See pictures: Due to continuous rise in the water level of Ganga, erosion started in the coastal area, panic among villagers in Bhagalpur Bihar.
See pictures: Due to continuous rise in the water level of Ganga, erosion started in the coastal area, panic among villagers in Bhagalpur Bihar.
ग्रामीणों ने बताया कि बाबुपुर, रजंदीपुर और इंग्लिश गांव के लोगों ने कटाव रोकने के लिये विगत वर्ष जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को आवेदन दिया था। रिंग बांध निर्माण का मांग किया गया था। इसके बाद पटना से जांच टीम आई थी। निर्देश मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने मिट्टी भरने का काम शुरू किया था। लेकिन लॉकडाउन से काम बंद हो गया, तब से काम बंद है।
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि कटाव से बचाव को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। कटाव वाले इलाके में कटावरोधी सामग्री को पहले से ही जमा करने का निर्देश दे दिया गया गय। स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है। नवगछिया का इलाका कटाव क्षेत्र में होने के कारण वहां पर तटबंध का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन सबौर से पीरपैंती अंचल में गंगा अपने मुख्यधारा में अधिक कटाव कर रही है। कटाव रोकने के लिए सारे उपाय किए जा रहे हैं।
See pictures: Due to continuous rise in the water level of Ganga, erosion started in the coastal area, panic among villagers in Bhagalpur Bihar.
See pictures: Due to continuous rise in the water level of Ganga, erosion started in the coastal area, panic among villagers in Bhagalpur Bihar.
यह भी पढ़ें:  Bihar News |Bhagalpur News| भागलपुर विश्वविद्यालय में Lecturer Recruitment में बड़ी गड़बड़ी! Patna High Court ने दिए जांच के आदेश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें