मई,4,2024
spot_img

दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। मुक्तिधाम में कोरोना के 134 शवों की अंत्येष्टि की गई। इनमें विभिन्न कारणों से लगभग तीन दर्जन शवों का अस्थि कलश परिजन नही ले जा सके।

 

अन्ततः सोमवार की सुबह तय तिथि अनुसार कबीर सेवा संस्थान की ओर से मंटू यादव, सुरेन्द्र महतो, मुकेश राय, पप्पू प्रधान इसके सामुहिक प्रवाह व कर्म हेतु सिमरिया गंगाघाट के लिए रवाना हुए, जहां विधि विधान के साथ इसे प्रवाह किया गया। प्रवाह के उपरांत सभी मृतकों के सामुहिक श्राद्ध भी विधि विधान से वहीं कराया गया।

कुल 37 शवों के अस्थि कलश के साथ ऐसा 51अस्थि कलश भी ले जाया गया है, जिसमे संशय की स्थिति है कि उनके परिजन इसे ले गए या नही, क्योंकि नियत समय पर और सूची में नाम ,पता दर्ज कर अस्थि कलश ले जानेवाले कुल 44 इंट्री ही है। दो का स्पष्ट नाम, पता नही है। इसे अभी सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त

इस प्रकार कुल 37 एवं 51 मिलाकर 88 शव के अस्थि का विधिवत कर्म सिमरिया में सम्पन्न कर संस्थान के लोग दरभंगा लौटे, जहां मंगलवार की शाम मुक्तिधाम बांध पर ही कोरोना से मृत सभी 134 मृतात्मा के शांति हेतु दरिद्र नारायण भोजन का कार्यक्रम है, जिसका आयोजन कबीर सेवा संस्थान, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति संयुक्त रूप से करेगा।

दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त

इसमे मृतक के परिजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो अपने हाथों दरिद्र नारायण को भोजन करा मृतात्मा की मुक्ति की प्रार्थना करेंगे और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | पहले FACEBOOK पर प्यार, छोड़ गईं घर-बार...चली साजन के द्वार...रचाई भागकर मंदिर में शादी... Madhubani का दुल्हा, Darbhanga की दुल्हन...आशीर्वाद में एक SHARE ↗️, दो LIKE ♥️

इससे पूर्व शनिवार को कोरोना से अंतहीन रास्ते पर गए लोगों के इसाले शबाब हेतु कुरानखानी का इंतज़ाम अंजुमन कारवां के मिल्लत की ओर से किया गया बीबी जाहिदा मस्ज़िद, फैजुल्लाखान में।

दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त
कोरोना के दूसरे लहर में सिर्फ शहर में दो दर्जन से अधिक ऐसे मुस्लिम शवों को अंजुमन कारवां ए मिल्लत, अंजुमन खुदाम ए मिल्लत और कबीर सेवा संस्थान के सहयोग से मुस्लिम शव को दफन किया गया था, जिनके परिजन किसी न किसी कारण से कम संख्या में थे या नही थे।दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त

इस कठिन कार्य को अंजाम देनेवालों मेंरेयाज कादरी, मो उमर के अलावे कुरानखानी में ऐसे मरहूम के परिजन भी शामिल हुए, जो किसी कारण उस वक़्त नमाज, मिट्टी में शरीक नही हो पाए थे।दरभंगा के कबीर सेवा के कर्मयोगियो ने पवित्र सिमरिया गंगाघाट में शवों की अस्थि कलश किया प्रवाहित, दरिद्र नारायण भोज से कराया आत्मा को तृप्त

यह भी पढ़ें:  Rising Stars | Darbhanga Radiance Classes Outshines Kota Giants in JEE Excellence!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें