
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को स्थानीय नगर भवन परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए वाहन मेला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य में सबसे अधिक आवेदन जिला में प्राप्त किया गया है। इसके लिए परिवहन विभाग के कर्मियों ने काफी मेहनत की है।

इस वाहन मेला में 22 ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा एजेंसियों ने भाग लिया है। इसमें पचास लाभुकों को गाड़ी देने के लिए बुकिंग की गई है। इस मेला के आयोजन से बेरोजगार युवकों में काफी खुशी देखी गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, डीडीसी अजय कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




You must be logged in to post a comment.