back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

महाराष्ट्र में मिले आज 8010 नए कोरोना संक्रमित, 170 कोरोना मरीजों की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को राज्य में 8010 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 170 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 107205 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 10925 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 116 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 00 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 7391 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 44824211 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6189257 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 5952192 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

 

राज्य में अब तक 126560 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 96.17 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 2.04 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -