मई,3,2024
spot_img

जहानाबाद से बड़ी खबर: जेल में बंदी की मौत पर सड़क पर बवाल, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फायरिंग

spot_img
spot_img
spot_img

जहानाबाद। जिले में बड़ा बवाल हो गया है। मंडल कारा में बंदी तनी प्रखंड के सरता गांव निवासी गोविंद मांझी की मौत हो गई है।  इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है। निहालपुर के समीप एनएच 110 को जाम कर दिया। वहीं, पुलिस से आक्रोशित ग्रामीण भिड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस क्रम में आधे दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News|Munger News| घर में शिक्षिका की हाथ-पैर बांध, गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार, इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। भागने के क्रम में महिला सिपाही कांति देवी एक वाहन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। महिला सिपाही खगड़िया की रहने वाली है और पुलिस लाइन में तैनात थी। परिजनों का कहना है कि इलाज में कोताही बरतने कारण ही गोविंद मांझी की मौत हुई है।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

इस मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया और तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए गई पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। फिलाहल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना है। घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| Gas Cylinder Blast में बच्ची की जिंदा मौत, घर खाक, कई लोग झुलसे, विरोध में अग्निशमक वाहन में तोड़फोड़

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें