दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली राजपथ पर होने वाली झांकी के लिए किलकारी के 150 बच्चों का दल गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया। विभिन्न बाल भवन से चयनित बच्चों के इस दल में दरभंगा किलकारी के बारह बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, गत माह इन बच्चों का सात दिवसीय कार्यशाला पटना किलकारी में करवा कर चयन किया गया था। स्वच्छता गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए इन बच्चों को राजपथ के लिए विदा किया गया। इस मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वय प्रणव भारती ने बच्चों को शुभकामना काम संग विदा किया।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.