बक्सर। जिले के राजपुर-खीरी मुख्य मार्ग पर ईसापुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई, जिससे उस पर सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। (Speeding bike collided with pole, two died) घटना रविवार अहले सुबह की है।
हादसे के बाद घंटो युवकों का शव सड़क पर पडा रहा। बाढ़ प्रभावित इलाके में आवागमन कम होने से किसी की भी निगाह मृत युवकों पर नही पड़ी। सुबह होने पर ईसापुर के ग्रामीण अपने खेतों की ओर निकले तो उनकी निगाह हादसे में मारे गये युवकों पर पड़ी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने राजपुर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया की मृत युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी परमेश्वर राम (35) और राजन राम (20 ) के रूप में की गई है। मृत युवक सहोदर भाई थे जो बीते शनिवार के दिन राजपुर थाना के बहुआरा गांव अपने बुआ के यहां गये थे। दोनों ही युवक आज सुबह वहीं से लौट रहे थे की हादसे का शिकार बन बैठे।