back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

केंद्र से शरद पवार की दो टूक, या तो आप कर दें आरक्षण की 50 फीसद की सीमा खत्म नहीं तो हम विपक्षी दलों के नेता तैयार करेंगे जनमत

spot_img
spot_img
spot_img

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को खत्म करने के लिए वे विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मिलकर (center should finish th 50 percent restriction on reservatio) जनमत तैयार करेंगे।

 

पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण के नाम पर सभी राज्यों के साथ अन्याय किया है। केंद्र को खुद आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को खत्म कर देना चाहिए और राज्यों को इम्पिरिकल डाटा उपलब्ध करवा देना चाहिए।

शरद पवार ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय राष्ट्रवादी भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने आरक्षण के संबंध में संसद में जो बिल पास किया है, उससे ओबीसी और मराठा आरक्षण दिया जाना संभव नहीं है।

केंद्र सरकार ने पहले राज्य सरकारों का आरक्षण देने का अधिकार छीन लिया और अब कहा जा रहा है कि राज्य की सरकारें आरक्षण दे सकती हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में पहले से 65 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इसी तरह देश के कई राज्यों ने 60 फीसदी से अधिक आरक्षण दिया है।

उन्होंने कहा कि जब तक 50 फीसदी की सीमा खत्म नहीं होती है, तब तक किसी भी वर्ग को आरक्षण देना संभव नहीं है। केंद्र सरकार को जातिगण जनगणना करवाना चाहिए, साथ ही इम्पिरिकल डाटा भी सभी राज्यों को उपलब्ध करवाना चाहिए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -