बिहार के नालंदा जिले के गोखुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के सती स्थान गांव के समीप 20 दिन से गायब महिला का शव बुधवार को पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या उसके पति ने की है। पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतका के पिता खुदागंज थाना क्षेत्र के अकुड़ी गांव निवासी नवल प्रसाद ने थाना में शिकायत की थी कि उनकी बेटी गुड़िया देवी गायब हो गई थी।तब नवल प्रसाद ने दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ 27 जुलाई को केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए ससुर लोटन यादव को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि मंंगलवार की रात बारिश हुई थी।बारिश की वजह से जमीन में दफन शव का पैर बाहर दिखाई देने लगा।
लोगों ने मिट्टी से पैर बाहर देखा तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला।शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव लापता गुड़िया देवी पत्नी नीतीश कुमार का है।
पुलिस के मुताबिक, नीतीश कुमार का अपने भाई की साली से अवैध संबंध था।जिसकी जानकारी गुड़िया को हो गई थी। गुड़िया इस बात को लेकर विरोध करती थी।
जिसके चलते पति नीतीश कुमार ने पत्नी गुड़िया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर लाश को अपने खेत में दफन कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है।
ओपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्दी ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मृतका के दोनों बच्चों को ननिहाल के हवाले कर दिया गया है।



