सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भरवाड़ा बाजार में चोरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा। लगातार यहां चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ रख आराम में भले ही हो लेकिन पुलिस को बैठे बैठाए चार चोर आसानी से मिल गए। पुलिस ने इन चारों के पास से काफी मात्रा में औजार भी बरामद करने में सफलता पाई है। चारों से पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार, बीती रात पठान टोल स्थित पंकज ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने शटर का ताला काटकर अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन लोग जाग गए। बाद में वहां रात्रि डयूटी पर निकली पुलिस ने उसे दबोच लिया। लोगों के जग जाने से शोर-गुल होने लगी। मौके पर पहुंची रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने चोरों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों में साजन कुमार, दीपक कुमार व दो नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल, खंती, चाकू व मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस उस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है जिससे इनक नेटवर्क का पूरा पता लगाया जा सके।
- Advertisement -


You must be logged in to post a comment.