हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की हत्या की धमकी देने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी का मामला अभी थमा भी नहीं है कि कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की धमकी एक कॉलेज प्रोफेसर ने दी है।
कोलकाता पुलिस मुख्यालय में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है।
[the_ad id=”21939″]
शिकायतकर्ता ने बताया है कि मेरी जान पहचान के एक कॉलेज प्रोफेसर ने फेसबुक पर एक ग्रुप में टिप्पणी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की धमकी दी है। वह कोलकाता विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेज में जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर हैं।
[the_ad id=”21939″]
तमाल दत्त और देवश्री रॉय नाम के शख्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि अरिंदम भट्टाचार्य नाम का धमकी देने वाला प्रोफेसर वेबकूटा का सदस्य है और कई बार विवादित बयान देता रहा है।
[the_ad id=”21939″]
चुनाव से पहले भी एक व्हाट्सएप ग्रुप में उसने इसी तरह की धमकी दी थी। इसका स्नैपशॉट कोलकाता पुलिस को उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। अरिंदम ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि मैं पैर चाटने वाला कुत्ता नहीं हूं अभी का अभी हत्या करना चाहता हूं।
[the_ad id=”21939″]







