मोतिहारी। जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर 360 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। साथ हीं गोदाम मालिक अशोक श्रीवास्तव व विकास कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी रविवार देर रात की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना आधार पर बंजरिया बाईपास के समीप उक्त गोदाम पर छापा मारकर यह कारवाई की गयी।
इस दौरान वहां से दो पिकअप गाड़ी पर लदी विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब की गिनती की गई तो पिकअप पर लगभग 360 कार्टून विदेशी शराब मिला। इसमें कई तरह के विदेशी शराब शामिल हैं उल्लेखनीय है कि उक्त गोदाम के बगल में ही बंजरिया थाना के एक एएसआई का निवास स्थान है।
बावजूद वहां इतनी निडरता से शराब का कारोबार करना दिलचस्प पहलू बना हुआ है।
बंजरिया थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया
इस बाबत बंजरिया थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि हरियाणा से विदेशी शराब की खेप बंजरिया आ रही है। इस सूचना के आधार पर गुप्त रूप से छापेमारी की गयी। पकडे गए लोगो से पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।