सहरसा। जिले के सोनवर्षाराज थाना के सोहा गांव स्थित नहर पर सोमवार की रात प्रेमजीत सिंह उर्फ पुटपुट सिंह (35) की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है।
बताया जाता है
मृतक के परिवार पूर्णियां में रहता था। वह दो दिन पूर्व ही घर सोहा गांव आया हुआ था। गांव के पास ही रात्रि में कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर में पूजा पाठ कर वापस घर जा रहा था। ग्रामीणों ने घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बताया है। करीब 20 वर्ष पूर्व गांव के ही टूना सिंह की हत्या के मामले में मृतक सजा काटकर वर्षों पूर्व जेल से निकला था।
ग्रामीणों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने के दौरान ही पुटपुट ने कुछ युवकों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया ।वापस घर जाने के दौरान नहर पर गला रेत हत्या कर सभी फरार हो गये।घटना की सूचना पर मृतक के परिवार पूर्णियां से गांव की ओर चल चुके हैं। पुलिस आवेदन का इंतज़ार कर रही है।