बिहार के औरंगाबाद जिले के शहरी इलाके में मंगलवार की सुबह एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ले की सुबह लगभग 9 बजे की है।औरंगाबाद के एसडीपीओ मनीष कुमार ने हत्या के इस खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेता जित्तू मेहता (30), शास्त्री नगर मुहल्ले के एक घर से सब्जी बेचकर निकला था। पहले से वहां मौजूद तीन अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और दौड़ते हुए भाग निकले।
मुहल्ले के निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक उमेश सिंह ने बताया कि अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वह शहर के केवानी मुहल्ले का निवासी था।
इस मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर सब्जी बेच परिवार की परवरिश करता था। सुबह सवेरे जिला मुख्यालय के रिहायशी मुहल्ले में हुई हत्या की इस घटना से लोग दहशत में हैं।