
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के जिला कार्यालय से मंगलवार को जिला संरक्षक शिव कुमार झा के नेतृत्व में विशाल विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस बहादुरपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहर के लोहिया चौक, बाकरगंज, लहेरियासराय टावर,समहरणालय, कमीश्नरी, चट्टी चौक होते हुए सीधे हायाघाट के पिपरौलिया, मझौलिया समेत अन्य क्षेत्रों से होते हुए सवर्ण मोर्चा के जिला कार्यालय तक वापस आ गया। विजय जुलूस में सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से आधी लड़ाई जीती है आगे की लड़ाई भी जीतेंगे के नारा बुलंद कर रहे थे। इस विजय जुलूस में भारी संख्या मे युवा बाइक से आगे आगे चल रहे थे। पीछे चार चक्के पर बुजुर्ग कार्यकर्ता सवार थे। विजय जुलूस में शामिल लोगों को उत्साहवर्धन करते हुए जिला संरक्षक शिव कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के लगातार आंदोलन,अभियान व संघर्ष से देशभर मे सवर्ण समाज अपने प्रति जो जागृत हुआ जिसके कारण सवर्ण विनाशक तीन सरकारों को सवर्णों ने जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। आगे सवर्ण विनाशक सोच को लेकर चलने वाली केंद्र सरकार को मिट्टीपलीत करने की योजना थी, जिसको समझते हुए आनन-फानन में मोदी सरकार ने दस प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही है जिसका हम स्वागत करते हैं, चलो जहां तमाम पार्टी व सभी सरकारें सवर्ण विरोध में दिख रही थी।

वहीं मोदी ने अपने हालात को संभालने के लिए सवर्ण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर दी, जिसका अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा स्वागत करता है। हमने भाजपा के लिए विपरीत हालात का निर्माण कर अपने समाज को दस प्रतिशत आरक्षण का सौगात ही दिला पाएगें। दरअसल सवर्ण मोर्चा ने भारतीय राजनीति के हिमालय पवर्त मे सुरंग बनाने का काम तो कर ही दिया, जिस खुशी में विजय जुलूश निकाला जाना जरूरी है। वहीं, सवर्ण मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रो. बच्चा झा ने कहा कि सवर्णो के हक अधिकार की लड़ाई हम तब तक लड़ेंगे जब तक हम सवर्ण समाज के लोगों को दलितों पिछड़ों की तरह सभी क्षेत्रो में विकास की योजना नही मिल जाती। सवर्ण मोर्चा के इस विजय जुलूस में सवर्ण युवा मोर्चा के दरभंगा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार झा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष देव चंद्र झा, रिषभ चौधरी, पंकज चौधरी, सुनील झा, बबन झा, मोहन झा, चंदन झा, नीरज कुमार झा, नारायण झा, जिला सचिव राजेश कुमार झा, अंजनी सिंह, रत्नेश सिंह शामिल थे।


You must be logged in to post a comment.