
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। क्षेत्र के मकड़मपुर पंचायत के मोमीन टोला में नौ लाख की लागत से पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को जिप सदस्य राम कुमार झा बब्लू ने किया। मौके पर आयोजित सभा में उन्होंनें कहा कि उक्त सड़क पंचम वित्त आयोग मद से जिला परिषद की ओर से सड़क सह नाला का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने जनता से कार्य पर निगरानी रखने व सही कार्य करवाने का आग्रह किया। साथ ही पंचायत में पंचायत स्तर से करवाए गए कार्य मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास व सात निश्चिय योजना सहित विभिन्न जन हितैषी योजनाओं में मची लूटखसोट की तत्काल उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कही।

मौके पर कई लोगों ने शौचालय निर्माण कर लेने के बाद भी अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत करते हुए सड़क शिलान्यास के बाद जिप सदस्य को अपनी आपबीती सुनाई। लोगों का कहना था कि उधारी लेकर शौचालय निर्माण करवाया। अब प्रोत्साहन राशि देने के नाम पर कर्मियों की ओर से टालमटोल किया जा रहा है। जिप सदस्य श्री झा ने अविलंब समस्या का निदान दिलवाने का आश्वासन दिया। मौके पर सरपंच अखतरी बेगम, पंचायत समिति सदस्य रूखसाना खातुन, वार्ड सदस्य कबीर मोमीन, विद्यानंद चौधरी ,रौशन कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।



You must be logged in to post a comment.