गुवाहाटी। पूर्वोत्तर में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक नियंत्रित हो चुकी है। हालांकि मिजोरम की स्थिति अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। इस राज्य में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक है।
इस बीच नगालैंड के स्वास्थ्य विभाग ने फिर से अपने यहां मृतकों की संख्या को संशोधित करते हुए उसमें 10 मरीजों को घटा दिया है। राज्य की ओर से पहले भी आंकड़ों को संशोधित किया जा चुका है।
[the_ad id=”21939″]
पूर्वोत्तर के इन राज्यों में शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान नये संक्रमितों की संख्या दो हजार, 451 है। (Leaving Mizoram, the northeastern state towards Corona liberation) इनके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख, 39 हजार, 95 हो गई है।
[the_ad id=”21939″]
इनमें 10 लाख, 791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक हजार, 739 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। नगालैंड ऐसा राज्य है, जहां इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
[the_ad id=”21939″]
इस समय पूर्वोत्तर के राज्यों में 24 हजार, 179 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (Leaving Mizoram, the northeastern state towards Corona liberation) पूर्वोत्तर में अब तक 11 हजार, 49 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 24 मरीजों की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना असम
[the_ad id=”21939″]
असम में 554 कोरोना संक्रमित नए मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या पांच लाख, 90 हजार, 553 पहुंच गई है, जबकि पांच लाख, 78 हजार, 101 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 567 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पांच हजार, 428 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक पांच हजार, 677 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान छह मरीजों की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना मणिपुर
[the_ad id=”21939″]
मणिपुर में 299 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या एक लाख, 14 हजार, 502 है जबकि एक लाख, नौ हजार, 392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 361 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा तीन हजार, 320 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से मणिपुर में अब तक एक हजार, 790 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान छह मरीजों की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना त्रिपुरा
[the_ad id=”21939″]
त्रिपुरा में 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हजार, 62 हो गई है। इनमें 81 हजार, 221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 979 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 799 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना मेघालय
[the_ad id=”21939″]
मेघालय में 211 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 76 हजार, 311 हो गई है जबकि 72, हजार 714 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 192 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल दो हजार, 275 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मेघालय में इस महामारी से एक हजार, 322 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सात मरीजों की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना मिजोरम
[the_ad id=”21939″]
मिजोरम में पिछले 24 घंटों के दौरान एक हजार 111 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 61 हजार, 110 हो गई है। इनमें से 51 हजार, 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 362 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, नौ हजार, 501 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 219 है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना अरुणाचल प्रदेश
[the_ad id=”21939″]
अरुणाचल प्रदेश में भी 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 53 हजार, 156 है जबकि 52 हजार, 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 97 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 829 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 261 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।
हाल-ए-कोरोना नगालैंड
[the_ad id=”21939″]
नगालैंड में 47 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 30 हजार, 204 है। राज्य में कुल 27 हजार, 904 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 792 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 610 मरीजों की मौत हो चुकी है। नगालैंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मृतकों की संख्या को फिर से संशोधित किया है। पूर्व में जारी मृतकों की संख्या में 10 मरीजों को कम किया गया है।
हाल-ए-कोरोना सिक्किम
[the_ad id=”21939″]
सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 71 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 30 हजार 25 हो गई है। इनमें से 28 हजार, 316 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, एक हजार, 55 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 371 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हुई है।
[the_ad id=”21939″]





